जापानी चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार C+pod है जो देखने में बहुत ही खुबसूरत एवं आकर्षक है. आपको बता दे की 0कंपनी इसके लिमिटेड मॉडलों को बेचेगी. बता दे की नई C+pod इलेक्ट्रिक टू सीटर BEV है जिसे टोयोटा ने मोबिलिटी ऑप्शन के तौर लॉन्च किया है.
मिलेंगे कई खास फीचर्स
बता दे की इस इलेक्ट्रिक कार में भीर भार वाले इलाके व पैदल चल रहे लोगो में टक्कर न हो इस लिए एक बेहद ही खास फीचर्स दिया गया है. बता दे की इलेक्ट्रिक कार को छोटी दुरी के लिए बनाया गया है. वही इसकी पावर के लिए 9.06 kWh की लिथियम ऑयन बैटरी दी गई है, जो इसके फ्लोर के नीचे लगाई गई है.इस इलेक्ट्रिक कार का मोटर 12 hp की मैक्सिमम पावर और 56 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.