blank 24 28 2

आप पल भर के लिए अपनी आंखें बंद कीजिए और मान लीजिए की आप एक ऐसे इंसान हैं, जो किसी खतरनाक जंगल में फंस गए हैं. आपके पास न भूख मिटाने के लिए खाना है, और न ही पिने के लिए पानी

आपका दिमाग भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहा है. अब अपनी आंखें खोलिए और भगवान का शुक्रिया अदा कीजिए कि यह आपकी कल्पना भर है. मगर, क्या आप जानते हैं कि यह किसी इंसान की असली कहानी है

यह कहानी है 36 साल के एक ऐसे पायलट की, जो पांच हफ्तों तक एमेजॉन के खतरनाक जंगलों में फंसे रहने के बाद वापस लौटा है.

आपको बता दे की वापस लौटे इस पायलट का नाम एंटोनियो सेना है. एंटोनियो बीती 28 जनवरी से लापता थे. पुर्तगाल के एलेंकेर शहर से उड़ान भरने के बाद वो एलमेरियम शहर जा रहे थे. मैकेनिकल दिक्कत आने के चलते उनका हवाईजहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

खुश किस्मती से एंटोनियो की जान बच गई, मगर एमेजॉन के खतरनाक जंगल में बिना खाने के जिंदा रहना उनके लिए आसान नहीं था. हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और किसी तरह गुजर-बसर करते रहे

पांच हफ्तों तक उन्होंने चिड़िया के अंडे और जंगली फल खाए, ताकि वो जिंदा रहे और अपने घर वापस लौट सके. दूसरी तरफ रेस्क्यू टीम एंटोनियो को खोज रही थी. अंतत: उन्होंने लापता एंटोनियों को खोज ही लिया

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.