राज्य में मानसून फिलहाल कमजोर पड़ गया है। अगर अभी की बात करे तो मानसून की ट्रफ लाइन गुजरात के पोरबंदर, सूरत, जलगांव, मछलीपत्तनम होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। वहीं दूसरी ओर एक चक्रवात गुजरात से लेकर उत्तर प्रदेश तक बना हुआ है। इन इलाकों में आज खूब बारिश हो रही है, वहीं बिहार के बारिश की रफ्तार पिछले कुछ दिनों से रुक सी गई है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार के अनुसार बिहार में अभी मानसून काफी कमजोर है। स्थानीय कारणों से कही-कही हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है। वही आज बिहार के पश्चिम चंपारण, बक्सर, सिवान और गोपालगंज सहित कुछ अन्य जिलों में बारिश हो सकती है।
उमस भरी गर्मी के लिए रहें तैयार
आपको बता दे की बिहार में मानसून के कमजोर होते ही उमस भरी गर्मी का सिलसिला तेज हो गया है। चिलचिलाती धूप लोगों का खूब पसीना छुड़ा रही है। धूप में तीखापन इतना अधिक है कि बारिश की वजह से मैदानों में आई घास जलने लगी है। तीन दिनों की भीषण उमस के बाद गुरुवार को कुछ इलाकों में बारिश और ठंडी हवाओं से लोगों को थोड़ी राहत मिली।