बिहार सरकार ने सभी वर्ग की युवतियों को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर आगे की तैयारी के लिए एक लाख रुपये तथा बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर पचास हजार रुपये देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है.
बिहार (bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) 15 अगस्त को गांधी मैदान (Gandhi Maidan) से ऐलान किए थे | उसी बात को दोहराते हुए सभी वर्ग के लड़कियों को प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर ₹100000 का राशी मिलेगा जिससे वह अपना आगे का पढ़ाई जारी रख सके | बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मंजूरी दे दी है |
बिहार (bihar) कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को सहमति दी गयी. यह राशि उन महिला अभ्यर्थियों को मिलेगी जिनको बिहार सरकार की सदृश्य सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत कोई आर्थिक सहयोग या अनुदान नहीं मिलता हो.
सीएम की घोषणा के अनुरुप कैबिनेट ने बिहार कृषि विश्वविद्यालय के अधीन तीन नये कालेजों की स्थापना की भी मंजूरी दी गयी. इसके तहत कृषि अनुसंधान संस्थान, मीठापुर पटना परिसर में एक नये कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी. इस महाविद्यालय के लिए शैक्षणिक 42 पद और गैर शैक्षणिक नौ पद कुल 51 पदों की भी मंजूरी दी गयी.
राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि, पूसा के अधीन दीन दयाल उपाध्याय उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय, मोतिहारी में स्नातक स्तर पर नामांकित बिहार के निवासी छात्रों को इस विश्वविद्यालय के अधीन कृषि, कृषि अभियंत्रण एवं मत्स्यकी महाविद्यालयों के स्नातक छात्रों के समान स्टाइपेंड देने पर सहमति बनी.
2021-22 से प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति के लिए एससी व एसटी के पारिवारिक आय की सीमा को ढ़ाई लाख से ऊपर और तीन लाख तक रहने पर राज्य के अंदर और बाहर के सरकारी शिक्षण संस्थानों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री एससी व एटी प्रवेशिकोत्ततर योजना से लाभ मिलेगा.