सितंबर का महीना अब कुछ ही दिनों में दस्तक देने जा रहा है, इस माह हिन्दू धर्म के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण त्योहार पड़ने वाले हैं। महीने में त्योहार की शुरूआत 3 सितंबर को अजा एकादशी से हो रही है, और 21 सितंबर से पितरों का स्मरण करने का पर्व आरंभ हो रहा है। अगर आप आने वाले प्रमुख त्योहारों की तारीख से अवगत नहीं हैं तो ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है, क्योंकि यहां पर हम आपको सितंबर माह में हिन्दू धर्म के अनुसार पड़ने वाले प्रमुख त्योहार के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए इस महीने आने वाले त्योहारों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

अजा एकादशी 2021

जैसा की हमने पहले ही बता दिया है कि सितंबर माह में त्योहारों का आरंभ अजा एकादशी से हो रहा है। 3 सितंबर को कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी का व्रत रखा जाएगा। इस वर्ष इस दिन पुष्य नक्षत्र भी रहेगा इसलिए ये दिन व्रत रखने के लिए बहुत ही फलदायी और शुभ माना गया है। इस खास दिन अगर आप भगवान विष्णु जी की पूजा आराधना करते हैं और व्रत रखते हैं तो आपकी सारी मनोंकामनाएं पूरी होती हैं।

प्रदोष व्रत 2021

इस साल 4 सितंबर को प्रदोष व्रत रखा जाएगा। यह व्रत पूर्णतः भगवान शिव जी को समर्पित होता है। अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष है तो प्रदोष व्रत रखना आपके लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह व्रत कुंडली में चंद्रदोष का निवारण करता है। इस बार यह व्रत शनिवार के दिन पड़ रहा है, वहीं अगर शनिदोष से मुक्ति चाहते हैं तो यह व्रत आपके लिए हितकारी साबित हो सकता है। इस दिन भगवान शिव जी की श्रध्दापूर्वक पूजा करते हैं तो आपको शनिदेव की कृपा भी प्राप्त होगी।

पिठौरी अमावस्या 2021

हिन्दू धर्म के अंतर्गत पिठौरी अमावस्या का बहुत महत्व माना गया है। भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को पिठौरी अमावस्या कहा जाता है। पिठौरी अमावस्या इस साल 6 सितंबर 2021 दिन सोमवार को पड़ रही है। इस खास दिन अगर आप व्रत रखते हैं तो इससे आपको पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली कठिनाईयों से मुक्ति मिलती है। इस अमावस्या को कुशाग्रहणी अमावस्या भी कहा जाता है।

विश्वकर्मा पूजा 2021

हर साल भाद्रपद की एकादशी को शिल्पकार और वास्तुकार विश्वकर्मा भगवान की विधि विधान से पूजा आराधना करते हैं। इस बार विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2021 दिन शुक्रवार को मनायी जाएगी। इस दिन दुनिया के सबसे पहले आर्किटेक माने जाने वाले भगवान विश्वकर्मा का प्राकट्य हुआ था।

अनंत चतुर्दशी 2021

यह दिन गणेश उत्सव के समापन का दिन माना जाता है इसलिए इस साल यह तिथि 19 सितंबर 2021 दिन रविवार को पड़ रही है। अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान अनंत देव की पूजा आराधना की जाती है साथ ही इस दिन गणेश उत्सव का समापन भी किया जाता है। यह दिन हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने हाथ में अनंत भी बांधते हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.