रसोई गैस सिलेंडर को लेकर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां देखने को मिलती हैं, जिसमें से सबसे ज्यादा गैस सिलेंडर सब्सिडी को लेकर होती है। बहुत से लोगों का मानना है कि सरकार की तरफ से सब्सिडी खत्म कर दी गई है, तो वहीं कुछ लोगों द्वारा यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके खाते में अब सब्सिडी के पैसे नहीं आ रहे हैं। अगर आप भी कुछ ऐसे ही सवालों में उलझे हुए हैं, तो हम यहां पर साफ कर दें कि सरकार की तरफ से सब्सिडी बंद नहीं की गई है यह अभी भी जारी है, और लाभार्थी इसका लाभ ले रहे हैं। लोगों द्वारा रसोई गैस सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी को लेकर सवालों का ये सिलसिला अब सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है।
सब्सिडी को लेकर दिल्ली के एक उपभोक्ता सीएल शर्मा नाम के व्यक्ति ने पेट्रोलियम एंड नेचुलर गैस विभाग को टैग करते हुए ट्वीट किया और उसमें गैस एजेंसी की पर्ची भी अटैच करते हुए पूछा कि ‘‘हम एक बार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दी है? क्योंकि पिछले 18 महीने में सब्सिडी का एक पैसा भी हमारे खाते में नहीं आया है, जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बकायदा 859 रूपये के साथ सब्सिडी सिलेंडर लिखती है।’
उपभोक्ता द्वारा किए गए इस सवाल पर सरकार ने भी ट्वीट करते हुए उसका जवाब दिया और कहा कि ‘प्रिय ग्राहक नोट करें- सब्सिडी समाप्त नहीं की गई है बल्कि वर्तमान में भी घरेलू एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रचलन में है और यह अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होती है। पहले ये योजना 2014 के अनुसार किसी बाजार के लिए सब्सिडी की राशि ‘सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत’ और ‘गैस-सब्सिडी वाले सिलेंडर की बाजार द्वारा निर्धारित कीमत’ के बीच के अंतर से निर्धारित होती है।
सरकार द्वारा दिए गए इस सवाल के एवज में अपना दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘यदि गैर-सब्सिडी वाला मूल्य सब्सिडी वाले मूल्य से अधिक है, तो ऐसे अंतर की राशि को, सिलेंडरों की अधिकतम सीमा, जो वर्तमान में 12 रिफिल सिलेंडर प्रति वित्तीय वर्ष है, तक नकद अंतरण अनुपालक ग्राहकों के बैंक खाते में सीधे अंतरित किया जाता है। उपरोक्त के मद्देनजर, आपके बैंक खाते में मई 2020 से आपकी सब्सिडी 0/- बन रही है अतः कोई सब्सिडी हस्तांतरित नहीं की गई है। यदि आपको एलपीजी से संबंधित मुद्दों के संबंध में कोई अन्य शिकायत है तो आप सीधे ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ 011-23322395, 23322392, 23312986, 23736051, 23312996 पर सोमवार से शुक्रवार प्रातः 09ः00 बजे से शाम 05ः00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
साभार – naidunia