हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है। यह वीडियो एक ऐसे तोते का है जो एक लड़के से मोबाइल फोन लेकर उड़ गया। मोबाइल का कैमरा ऑन था लिहाजा जब तोते ने आसमान में उड़ान भरी और एक बेहतरीन वीडियो भी तैयार हो गया। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक तोता युवक का मोबाइल फोन लेकर उड़ जाता है। यह युवक तोते के पीछे भागता है लेकिन तब तक वो उसकी पकड़ से दूर निकल जाता है। इस मोबाइल का कैमरा ऑन था। मोबाइल लेकर यह तोता एक लंबी ट्रिप पर निकल जाता है और उसके द्वारा बनाया गया यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आता है।
एक अन्य यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘इस वीडियो के सबसे अच्छे हिस्से के बारे में नहीं पता चल सका कि युवक ने कैसे अपना फोन वापस लिया। एक अन्य यूजर े इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि किसे जरुरत है ड्रोन की…जब हमारे पास इको-फ्रेंडली तोता है।दूसरे ने लिखा, “यह इतनी आसानी से इतनी जमीन को कवर कर सकता है! हमें भी पंखों की जरूरत है!”