apanabihar 10 17

समुद्र की दुनिया काफी रहस्यमई (Mysterious Sea World) होती है. गहरे पानी के नीचे की दुनिया में कई तरह के जीव रहते हैं. इनमें से कुछ के बारे में तो आजतक लोगों को जानकारी भी नहीं थी. अचानक ही ये जीव लोगों के सामने आकर उन्हें हैरान कर देते हैं. सोशल मीडिया में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले दो दोस्तों ने अपने जाल में फंसी मछली की तस्वीर शेयर की, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. दोस्तों के जाल में 10 किलो की सुनहरी मछली (10 kg Fish Captured in Net) फंसी, जिसे देख लोग हैरान रह गए.

जानकारी के लिए बता दफे की ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले ब्रेट मथवन (Brett Methven) अपने दोस्त के साथ इस महीने मछली पकड़ने गए थे. दोनों ही प्रोफेशनल मछुआरे हैं. दोनों ने गहरे समुद्र में जाल फेंका था. उन्हें उम्मीद थी कि गहरे समुद्र में कई मछलियां फंसेगी. लेकिन जब उन्होंने जाल निकाला तो अंदर एक चमकीली चीज देख हैरान रह गए. उन्होंने देखा कि ये 10 किलो की मछली बाकी मछलियों से अलग दिखाई दे रही थी. इसके बाद दोनों ने इसकी फोटो खींची और उसे सोशल मीडिया अपलोड कर दिया. वहां से ये वायरल हो गया.

देखते ही खुला रह गया मुंह
महीने की शुरआत में ही ब्रेट अपने दोस्त ब्रैड के साथ मछली पकड़ने गया था. मछली को जाल में देखते ही दोनों हैरान रह गए. दोनों ने इसका वीडियो बनाया और उसे यूट्यूब पर अपलोड किया. इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. ये मछली 10 किलो की थी. वीडियो को देखने के बाद लोगों ने मछली के बारे कई सारी जानकारियां दी. एक शख्स ने इसका साइंटिफिक नाम बताया. इसे Megagoldenfishasaurous नाम से बुलाया जाता है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.