apanabihar 13 10

देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। देवघर जाने के लिए लोगों का तांता लगा रहता है। देश विदेश से लोग यहां आते हैं। यह पर्यटन का केंद्र माना जाता है। ऐसे देवघर हवाई अड्डा का अंशांकन परीक्षण पूरा हो गया है। राजधानी दिल्ली से आई 16 सीटर विमान ने दोनों तरफ से कुल चार टेकअप और लैंडिंग किया। भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने जो विमान भेजे थे, उसे पायलट ने बेहद ही खूबशूरती से परीक्षण करते हुए रन- वे पर लैंडिंग किया।

Also read: इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, बिहार से पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के लिए चलेगी ट्रेन

इस बीच पूरी तकनीकी समूह ने विमान के लैंडिंग के समय ग्राउंड से उपकरण एवं लाइट के विमान के भीतर ही लाइट को परीक्षण कर उतारा गया। बतादें की लगभग 5 घंटों तक हुई इस अंशांकन परीक्षण के बीच तकनीकी टीम के अलावा फायर ब्रिगेड, डॉक्टर और सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई थी। देवघर हवाई हड्डे प्रोजेक्ट इंचार्ज कडी दास ने कहा कि एयरक्राफ्ट अंशांकन परीक्षण का कार्य पूर्ण रूप से सफल होगया। अब भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण से देवघर एयरपोर्ट को उड़ान इंस्पेक्शन यूनिट का लाइसेंस प्राप्त करने में भी कोई परेशानी नही होगी।

Also read: पटना, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय जैसे शहरों से चलेगी वंदे भारत, बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत

मालूम हो कि तकनीकी मापक यंत्र (technical measuring instrument) के मदद से कैलिब्रेशन से विमान की लैंडिंग का कार्य सफल रहा। इसमें मैट्रोलॉजिकल समूह से ही सहायता लिया गया है। आने वाले कुछ सप्ताहों में देवघर हवाई अड्डा को आरंभ करने के लिए दूसरे तकनीकी लाइसेंस लेने के लिए प्रक्रिया भी सम्पन्न कर ली जाएगी।

Also read: रेलवे ने दिया बिहारवासियों को तोहफा, चलेगी बिहार से दिल्ली के लिए ट्रेन

Also read: बिहार से चलने वाली इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, लगे अतिरिक्‍त कोच

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.