हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है l

सवाल : वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में भेद नहीं कर पाता?
जवाब: लाल-हरा

सवाल : जन्म-दर और मृत्यु-दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते है ?
जवाब: जनसंख्या की वृद्धि-दर.

सवाल : राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है ?
जवाब: निर्वाचन आयोग द्वारा.

सवाल : रेल पटरियों के किनारे लगे W/L (Whistle Board) बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर- W/L (Whistle Board) का मतलब हार्न बजाने से है. जहां पर इस प्रकार के बोर्ड लगे होते हैं वहां पर हार्न बजाना होता है.

सवाल : कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब: लैक्टो मीटर

सवाल : QR Code का फूल फॉर्म करा होता है?
जवाब: Quick Response Code

सवाल : भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?
जवाब: कैलोरी में

सवाल : वकील काला रंग का कोट क्यों पहनते हैं?
जबाव: काला रंग दृष्टिहीनता का प्रतीक होता है और दृष्टिहीन लोग किसी के प्रति पक्षपात नहीं करते हैं, इसलिए वकील के कोट का रंग काला होता है.

सवाल : कौन-से देश में सिर्फ 40 मिनट की रात होती है?
जवाब- नार्वे. (इसलिए नॉर्वे को इंट्री ऑफ मिडनाइट सन कहा जाता है.

सवाल : फ्रिज में रखा पानी ठंडा कैसे हो जाता है ?
जवाब- फ्रिज में अमोनिया गैस की वजह से पानी ठंडा हो जाता है.

सवाल : भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ?
जवाब- अरुणाचल प्रदेश

सवाल : कागज का आविष्कार किस देश में हुआ ?
जवाब- चीन.

सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो तुम्हारी है लेकिन, उसे दूसरे इस्तेमाल करते है ?
जवाब : नाम

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.