apanabihar 9 15

साल 2014 से लेकर 2021 तक स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने लालकिले (red fort) की प्राचीर से देश को संबोधित किया। हर साल उनका अंदाज निराला होता है। खासकर उनका ‘साफा’ लोगों का ध्यान अपनी तरफ जरूर खींचता है। हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का साफा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। हमरा देश आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं सालगिरह मना रहा है। आपको बता दे की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने केसरी रंग का साफा पहना हुआ है, जिसका पिछला हिस्सा उनके गमछे के बॉर्डर से मैच कर रहा है। तो आइए जानते हैं साल 2014 से लेकर 2021 तक पीएम मोदी (Narendra Modi) का साफा कैसा रहा।

Also read: बिहार के इन स्टेशनों से चलेगी सूरत और रतलाम के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

jagran

2020 में भगवा रंग का पहना था साफा

Also read: छपरा, पटना के साथ बिहार के कई रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

आपको बता दे की साल 2020 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साफे ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस दौरान उनका साफा, गमछे के साथ मैच कर रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने क्रीम कलर की स्ट्रिप वाला भगवा रंग का साफा पहना हुआ था।

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

jagran

2019 के साफे में दिखे थेे कई रंग

साल 2019 में पीएम मोदी के साफे में कई रंग दिखे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 अगस्त 2019 का साफा उनके सभी साफों में से सबसे सुंदर दिखा था। इसे टाई ऐंड डाई व लहरिया प्रिंट से तैयार किया गया था। इस साल पहली बार प्रधानमंत्री के साफे में कई तरह के रंग देखे गए। पीला, लाल, बैंगनी, हरा, नीला आदि रंग प्रधानमंत्री मोदी के सफेद कपड़ों पर और भी ज्यादा आकर्षक लगे।

jagran

पीएम मोदी 2018 में केसरिया संग के साफे में आए थे नजर

साल 2018 में भी पीएम ने केसरिया रंग का साफा पहना था। इस इस दौरान पीएम बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। केसरिया रंग का साफा उन पर खूब खिल रहा था। इस साफे में नीचे की ओर लाल रंग था, जिस पर सफेद रंग का बांधनी प्रिंट किया गया था।

jagran

2017 में पीएम मोदी ने पहना था संबसे लंबा साफा

2017 में पीएम मोदी ने सबसे लंबा साफा पहना था। पिछले सभी साफों के मुकाबले इस साल का साफा सबसे लंबा था। इसकी लंबाई इतनी थी कि पीछे का हिस्सा पीएम के घुटनों तक पहुंच रहा था। इस साफे पर लाल, केसरिया और पीला रंग था, जिसे सफेद रंग की लकीरों से चेकर्ड डिजाइन दिया गया था।

jagran

2016 के साफे में डाइंग तकनीक का हुआ था इस्तेमाल

2016 में पीएम का साफा लहरिया डाइंग प्रिंट तकनीक से तैयार किया गया था। राजस्थान के मशहूर लहरिया डाइंग प्रिंट टेकनीक से इस साल का साफा तैयार किया किया गया था। टाई ऐंड डाई से बने जॉर्जट के इस साफे में गुलाबी, पीला और लाल रंग शामिल था। बीच-बीच में इसमें सफेद कलर की हिंट भी शामिल की गई थी। इस साफे की लंबाई नौ मीटर थी।

jagran

2015 में लाल-पीले और गुलाब की धारियों के साथ दिखा पीएम मोदी का साफा

2015 में पीएम मोदी ने चेकर्ड मस्टर्ड-येलो कलर का साफा पहना था। इसमें लाल, पीले और गुलाबी रंग की धारियां थीं, जो उसे बेहद हटकर लुक दे रही थीं। इसके साथ पीएम ने बेज कलर के कपड़े पहने थे और तिरंगे के रंग का पॉकेट स्क्वेर लगाया था। इस दौरान पीएम मोदी बेहद ही आकर्षक लग रहे थे।

jagran

अपने पहले संबोधन में PM ने बांधनी प्रिंट वाला पहना था साफा

साल 2014 में अपने पहले संबोधन में पीएम मोदी ने बांधनी प्रिंट वाला साफा पहना था। इस साल पहली बार बतौर प्रधानमंत्री 68वें स्वतत्रंता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया था। उन्हें इस दिन अपने चिर-परिचित लुक यानी वाइट कुर्ता और पजामा में देखा गया था।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.