apanabihar 1 34

बिहार के पूर्णिया में झंडा चौक पर बाघा बॉर्डर के समीप राष्ट्रीय ध्वज को 14 अगस्त के ठीक रात 12:00 बजे मध्य रात्रि में झंडा तोलन किया जाता है | यह प्रक्रिया 1947 से लगातार किया जा रहा है और आज भी यह प्रक्रिया को दोहराया जाएगा |

Also read: Big news: Time table of Vande Bharat Express has changed. This news is important for the passengers….

हम आपको बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले में यह प्रक्रिया आजादी के दिन से ही चली आ रही है | बिहार के पूर्णिया में बाघा बॉर्डर के समीप झंडा चौक है | वही झंडा चौक पर 14 अगस्त के मध्य रात्रि 12:01 में झंडा फहराया जाता है | झंडा झंडा तोलन केसमय वह पर आस – पास के सरे लोग इकठा हो जाते है | और अपने वीर सपूतो के नमन करके आजादी का जश्न मनाते है |

Also read: The biggest water park is being built in Bihar on the lines of Dubai, you will get all these special facilities… know the location

गांव के ही विपुल जी बताते हैं कि जैसे ही 14 अगस्त की मध्य रात्रि में सूचना मिली कि हमारा भारत आजाद हो गया कि उसी समय पूर्णिया इलाके के आसपास के लोग झंडा चौक पर आकर भारत माता की जय का नारा लगाने लगे और उसी दिन ठीक 12:01 am को झंडा फहराया गया | उसी दिन से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी झंडा चौक पर बाकायदा से झंडा तोलन किया जाएगा |

Also read: Chapra-Anand Vihar Terminal special train will run via Siwan, see timing

Also read: The country’s largest flyover is going to be built in this state, the height will be about 75 feet from the ground!

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.