बिहार में कुछ दिनों से मानसून लगातार मेहरबान है जिसके चलते बिहार के कई जिलो में मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी आनंद शंकर ने बताया कि इन दिनों मानसून की ट्रफ-लाइन अमृतसर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, गोरखपुर, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश की ओर बढ़ रही है। चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बिहार एवं समीपवर्ती पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास समुद्रतल से 4.5 किमी तक विस्तारित है।
इन सभी मौसमी प्रभावों के कारण अगले चार दिनों तक बिहार के कई हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम व भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वर्षापात मुख्य रूप से 11 अगस्त को राज्य के उत्तर एवं मध्यम भाग में केंद्रित होने की संभावना है। इन जिलों से सटे स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, 12 को राज्य के नेपाल से सटे स्थानों व 13 को पूर्वी बिहार के जिलों में मुख्य रूप से भारी बारिश की संभावना है।