सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन की शादी (Wedding Video) में कैद किए गए खूबसूरत पल खूब पसंद किए जाते हैं. कुछ समय पहले एक दुल्हन की विदाई (Bride Vidai Video) का मजेदार वीडियो (Funny Video)2222 वायरल (Viral Video) हुआ है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में प्यार, दुख, दर्द और शैतानी के मिले-जुले इमोशंस नजर आ रहे हैं. दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो (Bride Groom Video) वाकई बेहद खूबसूरत है.
विदाई में निकले दुल्हन के आंसू
दुल्हन ने अचानक मारी आंख
दूल्हे का इशारा समझकर दुल्हन शांत होकर मुस्कुराने लग जाती है और फिर अचानक से दूल्हे की तरफ आंख मारते हुए देखने लग जाती है. दुल्हन को खुश देखकर दूल्हा भी मुस्कुराने लग जाता है. इस वीडियो (Bride Groom Video) को इंस्टाग्राम रील्स पर Witty Wedding नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है (Instagram Reels Video).