प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) अगले सप्ताह मंत्रिपरिषद के साथ बैठक करेंगे। लगातार तीन दिन तक वह मंत्रिमंडल के साथ बैठक करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 10-12 अगस्त तक हर रोज शाम 6 बजे से संसद भवन के ऑडिओरियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
सभी मंत्री तैयारी के साथ बैठक में होंगे शामिल
माना जा रहा है कि सभी मंत्री अपने-अपने मंत्रालयों के उन कामों की सूची बनाकर बैठक में शामिल होंगे, जो संसद के मॉनसून सत्र में हंगामे की वजह से नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि इस संदर्भ में मंत्रियों को उन कामों की सूची तैयार करने को कहा गया है। गौरतलब है कि अभी दो दिन पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) की अध्यक्षता में कैबिनेट कमिटी की एक अहम बैठक हुई थी।
मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद पहली बार तीन दिनों तक हो रही है बैठक
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार के बाद यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) तीन दिनों तक मंत्रिपरिषद की लंबी बैठक कर रहे हैं। सरकार में वरिष्ठ मंत्रियों ने कहा कि मंत्रालयों द्वारा किए गए कार्यों के विवरण के साथ तैयार होने के लिए कहा गया है। संसद के मानसून सत्र के बीच संसद एनेक्सी में बैठक होने वाली है।