apanabihar 3 17

अमेरिका (US) के कैलिफोर्निया (California) में एक दुर्लभ सतरंगी सांप देखा गया है. यह सांप पाइथन प्रजाति का है. सतरंगी सांप की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. कुछ लोग इसे इंद्रधनुष वाला सांप भी कह रहे हैं. यह अनोखा सांप दिखने में बहुत सुंदर है. इसका रंग लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

दुर्लभ सांप में हैं इंद्रधनुष के 7 रंग

rare rainbow python found in United states
बता दें कि यह दुर्लभ सतरंगी सांप कैलिफोर्निया के एक चिड़ियाघर (Zoo) में है. चिड़ियाघर के मालिक जे ब्रेवर (Jay Brewer) ने इस सतरंगी पाइथन के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.

तेजी से वायरल हो रहीं सतरंगी सांप की तस्वीरें

viral images of Rainbow Reticulated Python
जे ब्रेवर ने इंस्टाग्राम पर दुर्लभ सतरंगी सांप के साथ वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इससे अच्छा कुछ और नहीं मिलेगा.’ सतरंगी सांप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
snakes Unique colour praised by users
गौरतलब है कि यूजर्स इस सतरंगी पाइथन को देखकर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कोई इस सांप के अनोखे रंग की तारीफ कर रहा है तो कोई इसे खतरनाक बता रहा है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.