बिहार में मॉनसून (Monsoon in Bihar) फिर से सक्रिय है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Weather Department Forecast) के अनुसार अगस्त महीने में कमोबेश जून की तरह बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. बिहार में शुक्रवार और शनिवार तक मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. कुछ एक स्थानों पर घनघोर बारिश (Heavy Rain) का पूर्वानुमान है.
IMD पटना के अनुसार मध्य बिहार विशेष रूप से पटना से ट्रफ लाइन गुजर रही है. इसके कारण मॉनसून एक बार फिर अच्छी तरह से सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कई स्थानों पर वज्रपात (स्थानीय भाषा में ठनका कहा जाता है) की भी आशंका जताई है. इस दौरान प्रदेश में तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कई शहरों में चेतावनी जारी करते हुए लोगों को नदी में न जाने और बादल छाने पर घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी है.