टोक्यो ओलंपिक 2020 में 1 अगस्त को भारत तीसरा पदक पक्का करने से चूक गया भारतीय बॉक्सर सतीश कुमारको उजबेकिस्तान के बाखोदिर जालोलोव से बॉक्सिंग में हार का सामना करना पड़ा. भारत के बॉक्सर सतीश कुमार मेंस सुपर हैवीवेट में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले बॉक्सर हैं।
सतीश कुमार +91 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में खेलने पर संशय लग रहा था इसकी वजह ये है की उन्हें सात टांके लगे थे। शनिवार को भारतीय बक्सर संघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा था कि डॉक्टर के माना करने के बाद भी सतीश रिंग में उतरेंगे क्योंकि उन्हें सात टांके लगे हैं। सतीश को रविवार को उजबेकिस्तान के बॉक्सर बखोदिर जलोलोव के खिलाफ मैच था ।
सतीश कुमार ने बंटे हुए फैसले के बावजूद 4-1 से जीत दर्ज की थी। मौजूदा विश्व और एशियाई चैंपियन जालोलोव ने अजरबैजान के मोहम्मद अब्दुल्लायेव को 5-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। इंडियन आर्मी के 32 साल के सतीश कुमार ने अपने दाहिने हाथ से पंच भी जड़े पर जालोलोव के सामने वह टिक नहीं पाए थे।
तीसरे राउंड में सतीश के माथे पर लगा घाव खुल गया पर इसके बाद भी वह लड़ते रहे और सतीश ने प्लस 91 किलोग्राम भार वर्ग के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में गुरुवार को जमैका के रिकाडरे ब्राउन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था।