टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) 2020 में भारतीय महिला हॉकी टीम अपने प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता। भले ही रानी रामपाल की अगुवाई में टीम कोई मेडल अपने नाम नहीं कर सकी, लेकिन जो जो जज्बा और जुनून देश की इन बेटियों ने मैदान पर दिखाया वह काबिलेतारीफ रहा। ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना सबका झोंक दिया और आखिर तक ग्रेट ब्रिटेन की टीम को कड़ी टक्कर दी। हार के बावजूद पूरा देश महिला हॉकी टीम के दमदार खेल पर गर्व कर रहा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसने करोड़ों फैन्स का दिल तोड़ दिया है। दरअसल, भारतीय महिला हॉकी टीम की प्लेयर सलीमा टेटे के कच्चे घर की फोटो देखकर फैन्स काफी भावुक हो गए हैं।
‘एएनआई’ ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलीमा टेटे के घर की तस्वीर शेयर की है, जिसमें भारतीय हॉकी टीम की सदस्य सलीमा का मकान दिखाई दे रहा है। फोटो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि सलीमा एक कच्चे घर में रहती हैं और उनके घर की हालत भी काफी खराब नजर आ रही है। ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली खिलाड़ी के घर की यह दुर्दशा देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने इसको लेकर सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई है। बता दें कि सलीम झारखंड के सिमडेगा जिला के बड़की छापर गांव में रहती हैं। कई फैन्स ने हॉकी और क्रिकेट खिलाड़ियों के लाइफ स्टाइल के बीच बड़े फर्क को लेकर भी सवाल उठाए।