20210806 110603

यूएस (United States) में पिछले हफ्ते एक मछुआरे (Fisherman Caught Weird Fish) के हाथ बेहद अजीबोगरीब मछली लगी. इंसान जैसी दिखने वाली इस मछली की तस्वीर देख कई लोगों को लगा कि शख्स ने इसे फोटोशॉप किया है. लेकिन आपको बता दें कि ये मछली सच में मौजूद है.

समुद्री दुनिया बेहद रहस्यमई (Mystery Inside Sea) है. इसमें कई तरह के जीव रहते हैं. कुछ के बारे में लोगों को जानकारी है तो कुछ अभी भी समुद्र की गहराइयों में छिपकर रह रहे हैं. कई बार समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान मछुआरों को गहराइयों से अजीबोगरीब तरह के जीव मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ यूएस में रहने वाले एक मछुआरे के साथ. ये शख्स मछली बेचकर अपने घर का पालन-पोषण करता है. बीते दिनों इसने जब जाल समुद्र में फेंका तो उसमें एक बेहद अजीबोगरीब मछली फंस गई. ये मछली इंसानों जैसी (Human Alike Fish) दिखती थी.

इंसान जैसी दिखने वाली इस मछली की तस्वीर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. इसकी फोटो देख कुछ लोगों ने इसे फोटोशॉप बताया लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मछली की ये प्रजाति सच में पाई जाती है. इस मछली को नॉर्थ कैरोलिना में पकड़ा गया. इसकी तस्वीर जैसे ही इंटरनेट पर आई, ये वायरल हो गई. इसे फेसबुक पर फिशिंग डेस्टिनेशन के नैग्स हेड जेनेट पियर ने शेयर किया. इसमें मछली के मुंह की तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा.

इंसानो जैसे दांत ने किया हैरान नॉर्थ कैरोलिना के लोकल न्यूजपेपर McClatchy को दिए इंटरव्यू में मछुआरे मार्टिन ने बताया कि पिछले हफ्ते वो अपने ट्विन ब्रदर के साथ मछली पकड़ने गया था. उसी दौरान उनके जाल में ये मछली फंस गई. इस मछली के मुंह में इंसानों जैसे दांत भरे हुए थे. इसकी तस्वीरें देख सभी हैरान हैं. बता दें कि ये Sheepshead है जो अपने दांतों के लिए मशहूर है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.