बिहार (Bihar) में इन दिनों मानसून (Monsoon) सक्रिय है. इसी क्रम में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने बिहार (Bihar) के कुछ जिलों में भारी वज्रपात (Thunderstorm) को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने मौसम को देखते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर बिहार (Bihar) के कुछ जिलों में भारी वज्रपात होने की संभावना है.
विभाग ने मुजफ्फरपुर, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, गोपालगंज, सारण के लिए अलर्ट जारी कर इन क्षेत्रों के लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. विभाग द्वारा इन क्षेत्रों के लोगों के लिए सुबह 09.00 बजे तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इसेक साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि खेत खलिहान में काम कर रहे लोग खुले में हो तो किसी सुरक्षित स्थान या पक्के मकान में जाएं और पेड़ के नीचे बिल्कुल भी ना रुके.