apanabihar 4 11

टीम इंडिया, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. इंग्लैंड नॉटिंघम के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को भारतीय टीम ने शुरुआती झटके दिए, जिससे इंग्लैंड की टीम उभर नहीं पाई.

भारतीय गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत की ओर से पहला ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने मैच के पहले ओवर की 5वीं गेंद पर बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns) को एलबीडबल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर 21वें ओवर में टीम इंडिया को दूसरी कामयाबी मिली. 

ऋषभ पंत ने कर दिया ये कमाल

भारत को ये दूसरी सफलता मिलने में सबसे बड़ा हाथ विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) है. जी हां, इंग्लैंड के बल्लेबाज जैक क्राउली को मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करा रहे थे. सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और जैक क्राउली को छकाया और गेंद सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथों में गई. हालांकि अंपायर ने आउट नहीं दिया. 

इस मौके पर विराट कोहली (Virat Kohli) DRS नहीं लेना चाह रहे थे. दरअसल इससे 3 गेंद पहले विराट ने रिव्यू गंवा दिया था और उन्हें पक्का नहीं पता था कि गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया है. सिराज को भी नहीं लग रहा था कि गेंद बल्ले से लगी है. हालांकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी बात पर खड़े रहे और उन्होंने आखिरकार कोहली को रिव्यू लेने के लिए मना लिया. जब तीसरे अंपायर ने क्राउली को आउट करार दिया, उसके बाद पंत और विराट की खुशी देखने लायक थी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.