मौसम विभाग ने छह अगस्त तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है और इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान है, जबकि पटना सहित दक्षिण बिहार के जिलों में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, समस्तीपुर, भागलपुर, किशनगंज, अररिया, मधुबनी, कटिहार, पूर्णिया और सुपौल समेत कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मॉनसून की ट्रफ रेखा अभी गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर होते हुए झारखंड की तरफ आगे बढ़ रही है और इसकी सक्रियता फिलहाल बिहार की जगह झारखंड के हिस्से में अधिक दिखाई दे रही है. इस वजह से इन दो राज्यों के मौसम में कई तरह के बदलाव दिख रहे हैं और यही वजह है कि मौसम का पूर्वानुमान भी कई बार सही नहीं हो पा रहा है और इसके विपरीत कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश हो रही है.