जज्बे को सलाम: आंख की चोट के बाद 7 टांकों के साथ लड़े सतीश कुमार, विपक्षी खिलाड़ी ने माना लोहा

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय बॉक्सर सतीश कुमार (Satish Kumar) सुपर हैवीवेट का क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला हार गए. मगर उन्‍होंने आंख की गंभीर चोट के बाद जिस तरह से सात टांकों के साथ दुनिया के नंबर एक मुक्‍केबाज उज्‍बेकिस्‍तान के बाखोदिर जालोलोव का क्‍वार्टर फाइनल में डटकर सामना किया वो दिल जीतने वाला है. न सिर्फ भारतीय, बल्कि विपक्षी भी सतीश कुमार के जज्बे को सलाम कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि क्‍वार्टर फाइनल से पहले ही उनकी आंख में गंभीर चोट आई थी. उन्‍हें सात टांके लगे थे. उनके खेलने पर संशय था, मगर वो रिंग में उतरे और विपक्षी खिलाड़ी का मज़बूती से सामना किया. लड़ाई के दौरान सतीश के माथे पर लगा घाव खुल गया था. बावजूद इसके वो लड़ते रहे. भारतवासी सतीश की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे थे, मगर सतीश अगले दौर में पहुचने में नाकाम रहे. बखोदिर जालोलोव ने उन्हें 5-0 से हरा दिया.