शख्स ने पटाखों के डिब्बे में बंद किया iPhone 11 Pro, जैसे ही जलाया तो VIDEO में देखिए क्या हुआ

इंटरनेट (internet) पर आज कल बहुत विडियो वायरल (Viral Videos) हो रहें है जों महंगे फोन्स के साथ एक्सपेरीमेंट करते हैं और बताते हैं कि यह फोन कितना मजबूत है. एक यूट्यूबर (YouTube) ने आईफोन 11 प्रो को पटाखों के साथ डिब्बे में बंद कर दिया. उसके बाद यूट्यूबर (YouTube) ने डिब्बे में आग लगा दी. यह बात सुन कर आपको भी हैरानी होगी, लेकिन यह सच है. अब आप सोच रहे होंगे कि फोन क्या बचा होगा. लेकिन सच्चाई हैरान करने वाली है. आइए देखते हैं क्या हुआ…

फेमस यूट्यूबर (YouTube) पेज टेकरैक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. शख्स ने पटाखों के साथ आईफोन 11 प्रो को डिब्बे में बंद कर दिया. इस एक्सपेरीमेंट वीडियो को यूट्यूब (YouTube) पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो के यूट्यूब पर 38 लाख व्यूज हो चुके हैं.

क्या किया शख्स ने

शख्स ने आईफोन 11 प्रो लिया. उसको एक डिब्बे में डाल दिया. फिर उसके बाद ऊपर उसने बहुत सारे पटाखे रख दिए. डिब्बे को पटाखों से पूरा भरने के बाद उसने डिब्बे को लॉक कर दिया. उसने रस्सी जलाने के लिए एक छोटा सा छेद किया था. जैसे ही उसने आग लगाई तो पटाखे फूटने लगे. 

हैरान कर देने वाला आया रिजल्ट

पटाखे जब पूरे जल गए तो शख्स ने डिब्बे को फिर खोला. वो आईफोन को ढूंढने लगा. जैसे ही उसने आईफोन हाथ में लिया तो वो पूरी तरह से काला था. जैसे ही उसने फोन से बारूद हटाया तो फोन चलती कंडीशन में था. जी हां… फोन को कुछ भी नहीं हुआ था.

देखें Video: