हजारों ने खरीद डाली यह सस्ती SUV, तीन साल में पहली बार हुई कंपनी की इतनी बिक्री

जापान की कार मेकर कंपनी निसान इंडिया (Nissan India) ने पिछले साल दिसंबर में अपनी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की थी। इस एसयूवी के चलते कंपनी की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिला है। कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 में कंपनी के 4,259 यात्री वाहनों की बिक्री हुई है। निसान का दावा है कि पिछले तीन सालों में घरेलू बाजार में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री है, जो Magnite के चलते संभव हो सकी है।

इतना ही नहीं, निसान इंडिया (Nissan India) ने जुलाई 2020 की तुलना में बिक्री में 443% की ग्रोथ दर्ज की है। पिछले साल जुलाई में कंपनी की सिर्फ 784 यूनिट्स बिक पाई थीं। जुलाई 2021 में सिर्फ घरेलू बिक्री ही नहीं, निसान इंडिया के एक्सपोर्ट नंबर में भी बढ़ोतरी हुई है। जुलाई में कंपनी ने कुल 3,897 यूनिट्ल को बाहर भेजा, जो जुलाई 2020 के मुकाबले 64 फीसदी ज्यादा है।

Nissan Magnite ने किया कमाल
निसान इंडिया (Nissan India) की घरेलू बिक्री में सबसे बड़ा योगदान मैग्नाइट कॉम्पैक्ट एसयूवी का रहा है। कंपनी का दावा है कि लॉन्चिंग के बाद से इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गई हैं। बता दें कि कार की कीमत 5.59 लाख रुपये से 9.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है। एसयूवी में 1.0 लीटर पेट्रोल (72PS/96Nm) और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100PS/160Nm) इंजन दिए गए हैं। कार में 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड CVT ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं।