लालू यादव फिर बनेंगे किंग मेकर? मुलायम से मुलाकात, बोले-देश को पूंजीवाद नहीं समाजवाद की जरूरत

लंबे समय से राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) धीरे-धीरे सक्रिय हो रहे हैं। सोमवार को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद रहे। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने अपनी मुलाकात की खुद जानकारी भी साझा की है। लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने मुलाकात की तस्वीरें ट्वीट करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना भी साधा।

लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली में ही बेटी मीसा यादव के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। पिछले हफ्ते ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के दिल्ली पहुंचने पर कई विपक्षी नेता भी राजधानी पहुंचे थे। इसी दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात की थी। 

लोकसभा चुनाव में भले ही अभी तीन साल का वक्त बचा हो लेकिन विपक्षी दल मोदी सरकार के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। कांग्रेस, टीएमसी, राजद समेत अन्य दलों के नेता आपस में लगातार मिल रहे हैं। इसी दौरान आज लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मुलाकात ने लोकसभा चुनाव के साथ ही अगले साल होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की रणनीति पर मंथन के नजरिये से देखा जा रहा है।