पीवी सिंधु की जीत पर पिता पीवी रम्मना ने जताई खुशी, कहा- ‘मैंने कल कहा था, अगर तुम जीतोगी तो ये रिकॉर्ड होगा’

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21- 13, 21-15 से मात देकर कांस्य पदक हासिल किया गया है। इस जीत के साथ भारत के खाते में टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) से दो मेडल आ गए हैं। पहला रजत और दूसरा कांस्य। इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर एतिहासिक जीत दर्ज की। दो मेडल के साथ पूरे देश के इस समय खुशी की लहर है। 

भारतीय शटलर (Indian shuttler) के पिता पीवी रम्मना ने इस जीत को लेकर अपनी बेटी को ढेरों बधाइयां दी है। उन्होंने ANI से बातचीत में कहा कि “मैं बहुत खुश हूं। दो ओलंपिक में दो मेडल जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है। मैंने कल कहा था कि हार गई, कोई परेशानी नहीं है। आज तुम जीत जाओगी और अगर तुम जीतोगी तो ये रिकॉर्ड होगा”

इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में कांस्य पदक के साथ पीवी सिंधु (PV Sindhu) अब ओलंपिक इवेंट में लगातार दो पदक जीतने वाली पहली महिला एथलीट बन गई हैं। इससे पहले पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने 2016 रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था।

पीएम मोदी ने दी बधाई

देश को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) से मेडल दिलवाने पर पीएम मोदी ने पीवी सिंधु (PV Sindhu) को ढेरों बधाइयां दी है। पीएम मोदी ने पीवी सिंधु के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा- “पीवी सिंधु के प्रदर्शन से हम काफी खुश हैं। कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई देता हूं। वह भारत का गौरव है और हमारे सबसे उत्कृष्ट ओलंपियनों में से एक हैं।”