Gold Price Today : सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट, 8300 रुपये मिल रहा है सस्ता! जानिए ताजा रेट

आज से MCX पर सोने (gold) का अक्टूबर वायदा शुरू हुआ है. सोने का अगस्त वायदा शुक्रवार को 400 रुपये की बड़ी कमजोरी के साथ बंद हुआ था. हालांकि सोना (gold) वायदा 48,000 रुपये के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. पिछले हफ्ते अगस्त सोना वायदा 540 रुपये की मजबूती के साथ बंद हुआ था. अगस्त वायदा 47,000 से 48000 के बीच ही ट्रेड करता रहा.

बीते हफ्ते सोने की चाल (26-30  जुलाई)

दिन                      सोना (MCX अगस्त वायदा)

सोमवार                 47461/10 ग्राम

मंगलवार               47573/10 ग्राम

बुधवार                  47577/10 ग्राम

गुरुवार                 48281/10 ग्राम

शुक्रवार                48001/10 ग्राम

सोना उच्चतम स्तर से करीब 8300 रुपये सस्ता

पिछले साल लोगों ने सोने (gold) में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में  MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना (gold) अक्टूबर वायदा MCX पर 47900 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8300 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा शुक्रवार को 300 रुपये की तेजी के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को चांदी वायदा इंट्रा डे के दौरान 68200 के ऊपर भी निकला, हालांकि क्लोजिग 68,000 के नीचे हुई. इंट्रा डे में सोना वायदा 600 रुपये की रेंज में कारोबार करता दिखा. फिलहाल चांदी वायदा फ्लैट कारोबार कर रहा है, हालांकि शुरुआत पॉजिटिव हुई थी, लेकिन अब इसमें गिरावट आ रही है. फिलहाल ये 67800 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.

बीते हफ्ते चांदी की चाल

दिन                  चांदी (MCX सितंबर – वायदा)

सोमवार                67121/किलो

मंगलवार               66056/किलो

बुधवार                  66390/किलो

गुरुवार                  68200/किलो

शुक्रवार                 67847/किलो

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12200 रुपये सस्ती

चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12200 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67800 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना और चांदी का भाव

सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना और चांदी महंगा हुआ. सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 48430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर के भाव पर बिका, जबकि गुरुवार को सोने का रेट 48358 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह चांदी भी शुक्रवार को सर्राफा बाजार में 68053 रुपये पर बिकी, जबकि गुरुवार को 67881 रुपये प्रति किलो रेट था. पिछले महीने अगस्त में सोना 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है.

input – zeenews