apanabihar 4 1

बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BCECE) डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू की ओर से जारी अमीन भर्ती परीक्षा 2020 की तारीख घोषित हो गई. साथ ही डिपार्टमेंट की ओर से एडमिट कार्ड (Bihar AMIN 2020 Admit Card) की भी घोषणा की गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर परीक्षा की डिटेल देख सकते हैं.

Also read: Bihar New Elevated Road: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, 3300 करोड़ में बनेंगी 2 फोरलेन सड़कें

बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से जारी इस वैकेंसी (Bihar AMIN Recruitment 2020) के तहत कुल 1767 पदों पर भर्तियां होनी है. इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2019 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 20 जनवरी 2020 तक का समय दिया गया था. 2020 में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था. बाद में 4 जून से 11 जून 2020 तक फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया गया था. अब इस परीक्षा की तारीख घोषित हुई है.

Also read: बिहार के लिए लोगो के लिए अच्छी खबर, इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क

एडमिट कार्ड

Also read: अब बिहार में होगा इंटरनेशनल क्रेकेट मैच, एक साथ बैठ सकेंगे 50 हजार दर्शक

बिहार में अमीन भर्ती (Bihar AMIN Vacancy 2020) के लिए जारी इस वैकेंसी के लिए परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त से 12 अगस्त 2021 के बीच होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड 21 जुलाई 2021 से डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए डायरेक्शन को ध्यान में रखते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

वैकेंसी डिटेल

अमीन भर्ती के लिए जारी इस वैकेंसी के तहत कुल 1767 पदों पर भर्तियां होंगी. इस वैकेंसी के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से इंटरमीडिएट पास तक की डिग्री मांगी गई थी. वही आवेदकों की उम्र 18 साल से अधिक और 37 साल से कम पुरुष वर्ग में तय हुई थी. जबकि महिला वर्ग में न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल मांगी गई थी.

कैटेगरी के अनुसार सीटें

इस वैकेंसी के तहत कुल 1767 पदों पर भर्तियां होनी है. इसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1121 सीटें तय की गई है. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 433 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 129 सीटें, ओबीसी के लिए 143 सीटें, ईबीसी के लिए 210 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 185 और एसटी कैटेगरी के लिए 31 सीटें तय हुई है.

महिला उम्मीदवारों में कुल 636 सीटें रखी गई हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के लिए 247, ईडब्ल्यूएस के लिए 50, ओबीसी के लिए 69, ओबीसी महिला के लिए 55, ईबीसी वर्ग के लिए 110 और एससी एसटी के लिए कुल 105 सीटों पर भर्तियां होंगी. परीक्षा की पूरी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.