apanabihar 3 1

आज से तक़रीबन 20 साल पहले अमेरिका (America) और नीदरलैंड (Netherlands) में ‘राम करेंसी’ के नोट छापे गये थे. हालांकि, ये नोट अमेरिका और नीदरलैंड की आधिकारिक मुद्रा नहीं है, लेकिन ये आज भी इन दोनों देशों में चलन में है. इन नोटों पर भगवान राम की तस्वीर बनी होती है. इन नोटों से आप कुछ भी सामान ख़रीद सकते हैं.

Also read: बिहर में इस दिन से चलेगी बुलेट ट्रेन, बिहार के इन जिलों में स्टेशन

83251fc5 68a3 4041 8784 9003617a7ee3.jpg

अमेरिका के एक स्टेट आयोवा के महर्षि वैदिक सिटी में आज भी ‘राम मुद्रा’ चलन में है. इस सोसाइटी में अमेरिकन-इंडियन ‘आयवे जनजाति’ के लोग रहते हैं जो महर्षि महेश योगी को मानते हैं. महेश योगीके अनुयायी काम के बदले इसी मुद्रा में लेनदेन करते हैं. ठीक उसी तर्ज पर जैसे भारत में राम रहीम के आश्रम में एक ख़ास प्रकार की करेंसी चलती थी.  

1f6910e3 e887 436b b6d1 71cdb8abef44.jpg

कौन थे महर्षि महेश योगी? 

महर्षि महेश योगी भारत के छत्तीसगढ़ राज्य में पैदा हुए थे, उनका असल नाम महेश प्रसाद वर्मा था. महर्षि महेश योगी ने फ़िजिक्स में उच्च शिक्षा लेने के बाद शंकराचार्य ब्रह्मानन्द सरस्वती से दीक्षा ली, इसके बाद उन्होंने विदेशों में अपना प्रचार प्रसार किया. खासकर उनका भावातीत ध्यान यानि ‘Transcendental Meditation” विदेश में काफी लोकप्रिय है.

54f61976 ac59 48c4 af91 2b045c006c73.jpg

दरअसल, साल 2002 में ‘महर्षि वैदिक सिटी’ की ‘द ग्लोबल कंट्री ऑफ़ वर्ल्ड पीस’ नामक संस्था ने ये मुद्रा जारी की थी और अपने समर्थकों के बीच बांटी थी. इस संस्था ने इसी साल नीदरलैंड में भी भगवान राम के नाम और तस्वीर वाली ‘राम मुद्रा’ का वितरण किया था.

4a8866ca aad2 4e94 9fbe 801292fd8bda.jpg

महर्षि वैदिक सिटी ‘द ग्लोबल कंट्री ऑफ़ वर्ल्ड पीस’ नाम की संस्था का हिस्सा है जिसकी स्थापना महर्षि महेश योगी ने की थी. साल 2008 में महर्षि महेश योगी का निधन होने के बाद भी ये मुद्रा चलन में है. कथित मुद्रा वैदिक सिटी के मुख्य आकर्षणों की सूची में आज भी शामिल है. 

e07c3e8a f082 4a91 bdf0 e4bcbca7ca53.jpg

आख़िर है क्या ये ‘राम मुद्रा’? 

‘द ग्लोबल कंट्री ऑफ़ वर्ल्ड पीस’ संस्था ने 1 राम, 5 राम और 10 राम के कागज़ी नोट जारी किये थे. इस दौरान ‘1 राम मुद्रा’ की क़ीमत 10 अमरीकी डॉलर तय की गई थी. इस रेट से कोई भी शख़्स राम मुद्रा को ख़रीद सकता है. लेकिन इस मुद्रा का इस्तेमाल सिर्फ़ आश्रम के भीतर या फिर आश्रम से जुड़े सदस्यों के बीच ही किया जा सकता है. 

16fab50d 588e 4e34 8317 81f6f649912d.jpg

इस संस्था ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, 24 फ़रवरी 2002 को वेदिक सिटी ने राम मुद्रा बांटना शुरू किया था. सिटी के आर्थिक विकास के लिए और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सिटी काउंसिल ने राम मुद्रा का चलन स्वीकार किया था. 

राम मुद्रा बॉन्ड भी किये गए थे जारी  

एक समय था जब महर्षि महेश योगी के अनुयायियों की संख्या 60 लाख से ज़्यादा थी. अमेरिका का मशहूर इंग्लिश बैंड ‘द बीटल्स’ भी एक समय में महेश योगी का अनुयायी रहा है. अमेरिका और नीदरलैंड में उस वक़्त ‘राम मुद्रा’ को बॉन्ड की तरह बेचा गया था. इन बॉन्ड की क़ीमत करोड़ों में थी.  

e7c40368 84e1 4037 bd16 ea73f51e22cc.jpg

बीबीसी की एक पुरानी रिपोर्ट के अनुसार, साल 2003 में नीदरलैंड में क़रीब 100 दुकानों, 30 गांवों और शहरों के कुछ हिस्सों में ‘राम मुद्रा’ चलती थी. इस दौरान ‘डच सेंट्रल बैंक’ ने कहा था कि, हम ‘राम मुद्रा’ पर नज़र बनाए हुए हैं. हमें उम्मीद है कि महर्षि महेश योगी की संस्था क्लोज़ ग्रुप में ही इस करेंसी का इस्तेमाल करेगी और क़ानून से बाहर जाकर कुछ नहीं करेगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.