हमारे देश में ज्यादातर युवाओं का ये सपना होता है की वो पढ़ लिखकर IAS या IPS अधिकारी बने और इसके लिए उन्हें UPSC की कठिन परीक्षा पास करनी होती है और ये परीक्षा UPSC कैंडिडेट के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते है और तब जाकर उसमे से कुछ ही उम्मीद्वार का सिलेक्शन हो पाता है.

सवाल : वह कौन सा जीव है जिसका दिल कार जितना बड़ा होता है?
जवाब- व्हेल मछली का, इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक होता है.

सवाल : विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) कब मनाया जाता है?
जवाब- 15 मार्च को दुनिया भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस (Consumer Rights Day) मनाया जाता है.

सवाल : दुनिया का कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें हैं?
जवाब- इस सवाल का जवाब क्या होगा आप सोच में पड़ गए होंगे। लेकिन इस सवाल का जवाब है मधुमक्खी. (दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं.)

सवाल : मानव के बाद सबसे समझदार जीव कौन सा है?
जवाब- मानव के बाद सबसे समझदार जीव डाल्फिन है.

सवाल: वह कौन सा जीव है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब- तितली. (तितलियां हमेशा पत्तों पर अंडा देती हैं. वो अपने पैरों से पता लगा लेती हैं कि ये पत्ता अंडे देने के लिए सही है या नहीं).

सवाल: मक्खी के मुंह में कितने दांत होते हैं?
जवाब- मक्खी के मुंह में कोई दांत नहीं होता. वो तिनके जैसी पतली जीभ से खाने को चूस लेती है.

सवाल: कौन सा फूल 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब- नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है. इस फूल का नाम नीलकुरिंजी. केरल की स्थानीय भाषा में नीला का तात्पर्य रंग से है और कुरिन्जी फूल का स्थानीय नाम है. इस फूल को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश से लोग यहां आते हैं.

सवाल: हिंदी के बाद भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा कौन सी है?
जवाब- भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है. 2011 की रिपोर्ट के अनुसार देश में 43.63% लोग हिंदी बोलते हैं. हिंदी के बाद दूसरे स्थान पर बांग्ला भाषा देश में सबसे ज्यादा बोली जाती है. देश में 8.3% लोग बांग्ला बोलने वाले हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.