हमारे देश के ज्यादातर युवा आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने का ख्वाब देखते हैं जिसमें से बेहद कम ही ऐसे उम्मीदवार होते हैं जोकि मेरिट में स्थान पाकर अपना यह ख्वाब पूरा कर पाते हैं| वही यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है जिसमे से इसका इंटरव्यू राउंड सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में कैंडिडेट से कई सारे ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं जिनकाजिनका जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इनपर एक नजर

सवाल : किस गैस का उपयोग प्रथम विश्वयुद्ध में रासायनिक हथियार के रूप में हुआ था?
जवाब :मस्टर्ड गैस

सवाल : प्रत्यावर्ती धारा (अल्टरनेट करंट) को दिष्ट धारा (डायरेक्ट करंट) में बदलने हेतु किसका उपयोग किया जाता है?
जवाब :रेक्टिफायर

सवाल: भारत के अलावा और किस देश में कमल राष्ट्रीय फूल है?
जवाब: भारत के अलावा कमल “वियतनाम” में राष्ट्रीय फूल है।

सवाल : बिहार का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
जवाब : जनसंख्या के हिसाब से मधुबनी जिला सबसे बड़ा है।

सवाल : ‘गंगा आमंत्रण अभियान’ किस मंत्रालय ने शुरू किया है?
जवाब : गंगा आमंत्रण अभियान का शुभारंभ जल शक्ति मंत्रालय द्वारा किया गया है.

सवाल : विश्व बैंक समूह के वर्तमान प्रमुख कौन हैं?
जवाब : ‘डेविड मालपास ‘विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष हैं.

सवाल : वर्तमान में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?
जवाब : भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की संख्या घटकर 12 हो गई है जो कि पहले 27 थी.

सवाल : हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों (involuntary actions) को किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?
जवाब : Medulla in Hindbrain हमारे शरीर में अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करती है.

सवाल : मानव शरीर का कौन सा अंग अंधेरा होते ही बड़ा हो जाता है?
जवाब : इसका जवाब है मानव शरीर के आंखों की रेटिना जो कि अंधेरा होते ही बड़ी हो जाती है क्योंकि आँख की किकी (रेटिना) है जो दिन के प्रकाश में छोटी होती है और रात को जब प्रकाश की कमी महसूस होती है तो तब वो फोकस करने के लिए बड़ी हो जाती है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.