Bihar News: नीतीश सरकार आशा कर्मियों को देगी स्मार्टफोन की सौगात

बिहार की नीतीश सरकार 15 अगस्त से पहले राज्य की आशा कर्मियों को स्मार्ट फोन की सौगात देने जा रही है. सरकार के फैसले का लाभ राज्य के लगभग 40 हजार से ज्यादा आशा कर्मियों को मिलेगा. गुरुवार को बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के विधानसभा में प्रथम अनुपूरक बजट के तहत 3672.99 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कि पीएमसीएच (PMCH) को 5462 बेड के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल के रुप में विकसित करने का फैसला किया गया है.

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में पांच हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 122 स्थानों पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भी निर्माण किए जाने की योजना बनाई जा रही है, इसके लिए सरकार 2060 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च कर सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, कि राज्य के विकास में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होना महत्वपूर्ण होता है. इसकी कड़ी को और सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने कई नई पहल करने का निर्णय लिया है. आशा कर्मियों को स्मार्टफोन देने का निर्णय इसी पहल का हिस्सा है.