दुल्‍हन ने शादी में पहना 100 किलो का लहंगा, वीडियो वायरल

हर दूल्‍हा-दुल्‍हन (Bride-Groom) अपनी शादी के दिन को खास बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो कई तरह के एक्‍सपेरीमेंट्स भी करते हैं. इस दिन के लिए दूल्‍हा-दुल्‍हन ड्रेस, ज्‍वेलरी, एंट्री, डेकोरेशन आदि पर बहुत पैसा भी खर्च किया जाता है. शादी के दिन बहुत खूबसूरत और अलग दिखने के लिए पाकिस्‍तान (Pakistan) की एक दुल्‍हन (Bride) ने ऐसा कुछ किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. इस दुल्‍हन ने अपनी शादी के दिन जो लहंगा पहना, उसे देखकर आप भी वाह कह उठेंगे. 

दुल्‍हन ने पहना 100 किलो का लहंगा 

पाकिस्तान में एक दुल्हन ने अपनी शादी के दिन 100 किलो का लहंगा (Lehenga) पहना. यह लहंगा बेहद वजनी होने के साथ-साथ बहुत बड़ा भी था. यहां तक कि स्‍टेज के ज्‍यादातर हिस्‍से पर लहंगा फैला हुआ था और लहंगे का कुछ हिस्‍सा स्‍टेज के बाहर फैला हुआ नजर आ रहा है. रेड कलर के इस लहंगे में बेहद खूबसूरत कढ़ाई की गई है और इसमें स्‍टोन भी लगाए गए हैं. इस खूबसूरत लहंगे के साथ दुल्‍हन ने बहुत शानदार ज्‍वेलरी भी पहनी हुई थी. वहीं दूल्हे ने गोल्डन कलर की शेरवानी और मैरून पगड़ी पहनी.