वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने फिर शुरू की वंदेभारत एक्सप्रेस

श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दोनों दिशाओं में चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 21 जुलाई से अगली सूचना तक वापस पटरी पर आ जाएगी. बता दें कि वंदे भारत एक हाई-स्पीड ट्रेन है, ट्रेन में 16 यात्री कारें हैं, जिसमें प्रभावशाली 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चेन्नई के पास पेरंबूर में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत बनाई गई थी.

इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन-झांसी गतिमान एक्सप्रेस ट्रेनें भी एक बार फिर शुरू की जा रही है. ट्रेन संख्या 12050 हजरत निजामुद्दीन-झांसी-निजामुद्दीन गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआती भी 21 जुलाई से अगले आदेश तक के लिए कर दी गई है. इसी तरह वापसी में ट्रेन संख्या 12049 संचालित होगी.