Bihar Weather: पटना सहित बिहार के 36 जिलों में होगी वज्रपात के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है। प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन समुद्र तल से फिरोजपुर, हिसार, मेरठ, हरदोई, सुल्तानपुर, नालंदा, बोकारो होते हुए कम दबाव का क्षेत्र बना बंगाल की ओर बढ़ रही है। इसके प्रभाव से राज्य में बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी भागों में अनेक स्थानों पर मध्यम और शेष हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी संजय कुमार की मानें तो कुछ जगहों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग ने जारी कर दिया है अलर्ट

मानसून की सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से राज्य के पश्चिमी-पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, मधेपुरा, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय आदि जगहों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, नवादा, भागलपुर, बांका, जमुई को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर 24 घंटों के दौरान भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने का अनुमान है।