Twitter पर सबसे लोकप्रिय नेता बने PM Modi, फॉलोअर्स की संख्या 7 करोड़ के पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की लोकप्रियता माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर लगातार बढ़ती जा रही है और सोशल मीडिया पर फॉलो किए जाने वाले भारतीय नेताओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनके ट्विटर हैंडल पर फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन यानी 7 करोड़ से ज्यादा हो गई है.

सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में बने नंबर वन

पीएम मोदी (PM Modi) इसके साथ ही दुनिया के सक्रिय नेताओं की लिस्ट में सबसे लोकप्रिय नेता बन गए हैं. इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का नाम सबसे ऊपर था, जिन्हें 88.7 मिलियन यानी 8.87 करोड़ लोग फॉलो करते थे, लेकिन अब उनका अकाउंट बंद हो चुका है.

जनवरी 2009 से ट्विटर पर एक्टिव हैं पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने साल 2009 में ट्विटर का इस्तेमाल शुरू किया था और लगातार एक्टिव रहते हैं. बता दें कि 2010 में उनके एक लाख फॉलोअर्स हुए थे, जबकि नवंबर 2011 में उनके फॉलोअर्स की संख्या चार लाख तक पहुंच गई थी.

Narendra Modi followers on twitter