यूपीएससी(UPSC) की सिविल सेवा पास करना किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती और इस परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवार को काफी मेहनत करनी होती है और वही आईएएस(IAS) की लिखित परीक्षा के लिए जितनी तैयारी करनी होती है उतना ही इसका इंटरव्यू क्लियर करने के लिए भी मेहनत करनी पड़ती है| आईएएस के इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल अक्सर ही चर्चा में रहते हैं |

सवाल : सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहा जाता है?
जवाब : एक्टिओमीटर

सवाल : भौतिकी में चतुर्थ आयाम का परिचय किसने दिया?
जवाब : आइंस्टीन ने

सवाल : टैकियांन से क्या तात्पर्य है?
जवाब : प्रकाश की गति से तीव्र गति वाले कण

सवाल : डीपफेक वीडियो (Deepfake videos) के लिए कौन सी तकनीक का उपयोग किया जाता है?
जवाब : जनरेटिव एडवरसियरल नेटवर्क (Generative Adversarial Networks)

सवाल : ईंट के बने भवनों की तुलना में कच्ची मिट्टी के मकान ग्रीष्म में ठण्डे और शीतकाल में अधिक गरम होने का क्या कारण है ?
जवाब : जल – वाष्पन से गर्मियों में ठण्डक और छिद्रों में आने वाली धूप के कारण सर्दियों में गरम हो जाती है

सवाल : ऊनी कपड़े सर्दी से शरीर की रक्षा करते हैं , क्योंकि ?
जवाब : वे ऊष्मा के कुचालक होते हैं

सवाल : पानी के किसी द्रव्यमान को 0 ° C से 10 ° C तक गरम करने से इसके आयतन में क्या प्रभाव पड़ता है ?
जवाब : पहले घटने के बाद वृद्धि होने लगती है

सवाल : राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में कौन शामिल होते हैं?
जवाब : संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य तथा राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य

सवाल : 11 में कब 2 जोड़ने पर उत्तर 1 आता है ?
जवाब : घड़ी में समय गणना के समय 11 बजने के बाद 2 घण्टे समय निकलने या 2 को जोडने से 1 आता है । ऐसा तभी होता है जब समय गणना 12 घण्टे की की जाती है ।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.