कुछ महिलाएं बहुत एक्टिव (Active Women) होती हैं. वे मुश्किल से मुश्किल करतबों को भी आसानी से कर लेती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल (Woman Viral Video) हो रहा है. यह महिला साड़ी जैसे परिधान में भी आसानी से अजब-गजब करतबों को अंजाम देती है (Woman Doing Backflip In Saree). यह वीडियो (Viral Video) लोगों को नारी सशक्तिकरण (Women Empowerment) का पॉजिटिव मैसेज (Positive Message) दे रहा है.

साड़ी में किया बैकफ्लिप

सोशल मीडिया (Social Media) साइट फेसबुक (Facebook) पर नितेश मिश्रा नामक शख्स ने एक महिला का वीडियो (Woman Video) शेयर किया है. इस वीडियो (Viral Video) में महिला साड़ी पहनकर बैकफ्लिप (Backflip In Saree) करते हुए नजर आ रही है. उसके करतब देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो (Amazing Video) देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है. साड़ी में बैकफ्लिप (Backflip In Saree) कर पाना बिल्कुल भी सहज नहीं है. लेकिन इस महिला को किसी तरह की परेशानी नहीं हो रही है.

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

लोगों ने दी ओलंपिक में जाने की सलाह

इस वीडियो के कैप्शन (Video Caption) में लिखा है- इन्हें तो ओलम्पिक में होना चाहिए. जय नारी शक्ति. वीडियो देखकर सोशल मीडिया (Social Media) की जनता महिला की गजब तारीफ कर रही है. लोग इन्हें ओलंपिक (Olympic) में जाने की सलाह दे रहे हैं. इनके टैलेंट (Talent) के आगे बड़े-बड़े खिलाड़ी भी फेल हो सकते हैं.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.