कहते हैं न कि प्रतिभा कभी दबी नहीं रहती। उसे जितना मर्जी दबाने का प्रयास करो लेकिन वह कभी न कभी खुद को साबित कर ही दिखाती है। ऐसा ही कर दिखाया है सब टीवी पर प्रसाारित हो रहे सीरियल “वागले की दुनिया’ में अथर्व वागले का किरदार निभा रहे शीहान कपाही ने जाे मम्मी-पापा की डांट खाकर भी चोरी छिपे टिकटाक पर वीडियो बनाता रहा और उन्हीं टिकटाक के वीडियो ने उसे आज टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा बना दिया है।

दस वर्षीय शीहान का संबंध मूलत: जम्मू से है। जम्मू के छन्नी हिम्मत में रहने वाला शीहान छठी कक्षा में पढ़ता है लेकिन उसे टिकटाक पर वीडियो बनाने का बहुत शौक था। उसने शुरू शुरू में कुछ वीडियो बनाकर अपनी मम्मी-पापा को दिखाए तो उसे उलटा मम्मी-पापा की डांट खानी पड़ी थी। उन्हाेंने उसे अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देने की चेतावनी दी लेकिन शीहान इसके बाद भी नहीं रूका।

Also read: Success Story: यूपी के बलिया का लाल अपनी मेहनत के बदौलत सीधे सेना में बना लेफ्टिनेंट, बेटे की कामयाबी देख मां के आंखो से बहते रहे आंसू, जानिए पूरी कहानी

वह पढ़ाई के साथ चोरी छिपे अपने वीडियो बनाकर टिकटाक पर डालता रहा और उसके मम्मी-पापा को उस समय उसकी प्रतिभा का सही पता चला जब एक एड एजेंसी ने खुद शीहान के परिवार के साथ संपर्क कर उसे अपनी अगली एड फिल्म में लेने की पेशकश की। शीहान की मम्मी पायल कपाही ने बताया कि उस समय हम चौंक गए थे।

हमने शीहान के टिकटाक वीडियो देखे तो हम भी हैरान थे। उसके वीडियो बहुत अच्छे थे और उसके फालोअर भी हजारों में थे। इसके बाद शीहान को क्रिकेट सम्राट सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के साथ विज्ञापन फिल्मों में काम करने का मौका मिला।

वहीं वागले की दुनिया में काम मिलने पर शीहान का कहना था कि उसे उसकी मम्मी ही आडीशन के लिए ले गई थी। वह पहला मौका जब मैं किसी सीरियल के लिए आडीशन दे रहा था। वहां लगभग 130 बच्चे थे और जब आडीशन लेने वालों की नजर उस पड़ी तो उन्होंने कहा यही है जिसकी हमें तलाश थी। मेरा आडीशन लिया गया जिसे मैंने पास कर लिया। शीहान की इस उपलब्धि पर जम्मू के रिहाड़ी में रह रहे उसके दादा जितेंद्र कपाही भी बहुत खुश हैं।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.