आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) बनने के लिए हमारे देश के युवाओं में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और अपने इस सपने को साकार करने के लिए हर साल लाखों की संख्या में युवा यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं और 3 चरणों में होने वाली इस परीक्षा का इंटरव्यू राउंड सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहता है और इस इंटरव्यू में कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर

सवाल : आस्ट्रिया के राजकुमार आर्क ड्यूक फ्रांसिस फर्डिनेस की हत्या किस युद्ध का तात्कालिक कारण बनी
जवाब : प्रथम विश्व युद्ध की

सवाल : किस वंश के सम्राट शिन हुआंगली ने चीन की महान दीवार का निर्माण करवाया था
जवाब : शिनवंश के

सवाल : झारखण्ड में आदिवासी म्यूजियम कहाँ स्थित है
जवाब : रांची में

सवाल : इन्द्रावती राष्ट्रीय बाघ परियोजना किस राज्य में है
जवाब : छत्तीसगढ़ में

सवाल :विली-विली क्‍या है?
जवाब : ऑस्‍ट्रलिया में चलने वाला उष्‍णकटिबन्‍धीय तूफान

सवाल :बेंगई क्‍या है?
जवाब : पश्चिम एश्यिा की जनजाति

सवाल :विश्‍व का सबसे ऊँचा जलप्रपात किस देश में है?
जवाब :वेनेजुएला (दक्षिण अफ्रीका) में

सवाल :गंगा डेल्‍टा के शीर्ष पर कौनसी पहाडि़याँ स्थित है?
जवाब :राजमहल पहाडि़याँ

सवाल :खासी और जेन्तियाँ की पहाडि़याँ किस राज्‍य में स्थित है?
जवाब :मेघालय में

सवाल :अमरकंटक पठार से निकलकर अलग-अलग दिशाओं में बहने वाली दो प्रमुख नदियाँ है?
जवाब :नर्मदा और सोन नदियाँ

सवाल : वह कौन सी जगह है जहां 100 लोग जाते है मगर आते है 101 लोग?
जवाब : बारात में

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.