apanabihar 6 13

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) सरकार ने देश के लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने का हल निकाल लिया है. संयुक्त अरब अमीरात ने नक़ली बारिश (Artificial Rain) बना लिया है. ड्रोन्स की मदद से नक़ली बारिश की गई.

क्लाउड सीडींग (Cloud Seeding) तकनीक से बारिश बनाई गई. दुबई में पारा 48 डिग्री सेल्शियस के पार पहुंच गया. Daily Mail की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन तकनीक (Drone Technology) के ज़रिए बादलों को इलेक्ट्रिक शॉक (Electric Shock) दिया जाता है, बादलों के गुच्छे बन जाते हैं और बरसात होती है.

दुनिया के सबसे सूखे इलाकों में से एक है संयुक्त अरब अमीरात, यहां हर साल सिर्फ़ 4 इंच बारिश होती है. इस नई तकनीक से भविष्य में भी इस देश को फ़ायदा होगा. क्लाउड सीडींग तकनीक से यहां की पानी की समस्या का भी हल मिल जाएगा. 

यहां देखिए नक़ली बारिश-

https://www.instagram.com/p/CRjd5PuFAhg/?utm_source=ig_web_copy_link

अन्य शहरों में भी नक़ली बारिश करवाने वाले ड्रोन्स का ट्रायल किया जाएगा. संयुक्त अरब अमीरात में ड्रोन के ट्रायल सफ़ल रहा. इस देश के कई शहरों में बीते 15 जुलाई को बारिश हुई. News18 की रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में संयुक्त अरब अमीरात ने 9 अलग-अलग बारीश बनाने वाले प्रोजेक्ट्स में 15 मिलियन डॉलर ख़र्च किए थे.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.