20210119 134927

सैमसंग के बजट स्मार्टफोन Galaxy M02s की बिक्री आज (19 जनवरी) से शुरू होने जा रही है।

ग्राहक इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट (samsung.com/in) से खरीद सकते हैं।

कंपनी ने इस फोन को इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च किया था। 10 हजार से कम कीमत वाले इस फोन में 5000mAh बैटरी, 15वॉट फास्ट चार्जिंग और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोन की कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है।

यह डुअल सिम स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और रेड में आता है। ऑफर की बात करें तो अमेजन पर SBI क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

फोन की खासियत
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है।

इसमें 4 जीबी तक की रैम, 64 जीबी तक की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉइड 10-आधारित OneUI पर काम करता है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.