संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 3 चरणों में संपन्न होती है और इस परीक्षा को पास करने के बाद ही कैंडिडेट के आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने का सपना पूरा होता है| वही यूपीएससी एग्जाम को क्लियर करने के लिए लाखों की संख्या में युवा इसकी तैयारी में सालों साल लगा देते हैं और कड़ी मेहनत के बाद ही इस परीक्षा में सफलता हासिल होती है |

सवाल :एफएम रेडियो का आविष्कार किसने किया था?
जवाब :एडविन हॉवर्ड आर्मस्ट्रांग ने।

सवाल :बैरोमीटर की रीडिंग नीचे जाती प्रतीत हो तो यह किस चीज का संकेत है?
जवाब :तूफान के आने का।

सवाल : आत्मनिर्भर भारत अभियान कब शुरू हुआ था?
जवाब :12 मई 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की थी।

सवाल : आर्कटिक में रहने वाले पेंगुइन्स का अंडा नहीं खा सकते क्यों?
जवाब : आर्कटिक में पेंगुइन्स नहीं पाए जाते हैं। वो अंटार्रटिका में पाए जाते हैं।

सवाल : भाषा के आधार पर गठित भारत का पहला राज्य है?
जवाब : आन्ध्र प्रदेश

सवाल : यदि प्रधानमन्त्री या कोई अन्य मन्त्री सदन का सदस्य नहीं है, तो उसे पद पर बने रहने के लिए कितने दिनों के अन्दर संसद का सदस्य बनना आवश्यक है?
जवाब : 6 माह

सवाल : किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा संविधान में मूल कत्र्तव्यों को सम्मिलित किया गया है?
जवाब : 43वाँ संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 1977

सवाल : भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है?
जवाब : अनुच्छेद-17

सवाल : तिब्बत के ऊपर से कोई भी हवाई जहाज क्यों नहीं उड़ता है ?

जवाब : तिब्बत पृथ्वी के उन विशेष भागों में से एक है जहॉं विमान की सेवा बहुत ही कम उपलब्ध  है और काफी ज्यादा  ऊॅंचाई पर होने के कारण इसके ऊपर से विमानों का उड़ पाना असंभव सा है और  विमान विशेषज्ञों की माने तो दुनिया की छत (Roof of the World) नाम से मशहूर इस इलाके में हवा का दबाव बहुत कम होता है जिस वजह से यात्रियों के लिए सिर्फ 20 मिनट तक ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सकती है पर इस इलाके में इससे अधिक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, इसीलिए  जान का खतरा होने की वजह से यहाँ से कोई भी हवाई जहाज उड़ान नहीं भरता है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.