लोक सेवा संघ आयोग यूपीएससी की परीक्षा को पास करना उम्मीदवार के लिए कोई अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती. इस परीक्षा को पास करने के लिए काफी कड़ी से कड़ी मेहनत उठानी पड़ती है हम आपको बता दें यूपीएससी परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवार आईएएस तथा आईपीएस जैसे उच्च अधिकारी के रूप में नियुक्त किए जाते हैं. आईएएस की परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है पहला और दूसरा लिखित परीक्षा और अंतिम भाग इंटरव्यू का होता है.

सवाल 1 : एक शख्स को देखकर सुमित ने अनिल से कहा ‘वो मेरे दादा जी के पोते के पिता के पिता के दामाद हैं’ बतओ वो शख्स सुमित का कौन हैं ?
जवाब 1 : दादा के पोते यानि सुमित के भाई, पोते के पिता- सुमित के दादा, दादा का दामाद यानि फूफा। वो शख्स सुमित का फूफा लगता है।

सवाल 2 : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे ?
जवाब 2 : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।

सवाल 3 : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैं ?
जवाब 3 : वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी। काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।

सवाल 4 : ऐसी कौन सी चीज़ है जो जीवन में दो बार फ्री मिलती है पर तीसरी बार फ्री नहीं मिल पाती है ?
जवाब 4 : दाँत जीवन में दो बाद फ्री मिलती है पर तीसरी बार टूटने पर नहीं मिलती है।

सवाल 5 : उम्मीदवार के लिए एक कप कॉफी का आदेश दिया। कॉफी आ गयी और उम्मीदवार से सामने रख दी गयी. फिर उम्मीदवार से पूछा गया, What is before you ?
जवाब 5 : T comes before U, वर्णमाला ‘टी’ ‘यू’ से पहले आता है और इसलिए T comes before U
सवाल 6 : मक्खियां अपने हाथ बार-बार मसलती क्यों रहती हैं ?

जवाब 6 : मक्खियां अपने हाथों को मसलकर साफ करती रहती हैं, उन्हें अपने अंगों को साफ रखना होता है ताकि वे भोजन और अपने साथी खोजने और शिकारियों से बचने के लिए तुरंत उड़ान भर सकें।

सवाल 7 : ऐसा कौन सा फल है जो बाजार में नहीं मिलता है ?
जवाब 7 : मेहनत का फल

सवाल 8 : एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ पर वह पाकिस्तानी नहीं है, कैसे ?
जवाब 8 : बच्चे का जन्म 1947 के पहले हुए होगा। तब पाकिस्तान नहीं बना था।

सवाल 9 : जब पहिया बना था जब क्या हुआ था ?
जवाब : एक रिवॉल्यूशन हुआ था।

सवाल 10: वह क्या जिसे हम खाते है मगर देख नहीं सकते?

जवाब: कसम 

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.