बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर सक्रिय हो गया है। पटना में रविवार को तीन घंटे में 75.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। बारिश से राजधानी की सड़कें लबालब भर गईं। पटना के अलावा गया में भी अच्छी बारिश रिकार्ड की गई। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार के लिए राज्य के अधिकांश हिस्सों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश होने की उम्मीद है, जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण एवं गोपालगंज प्रमुख है।
मध्य असम में बनी हुई है चक्रवात की स्थिति
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के संजय कुमार का कहना है कि मानसून प्रदेश में फिर सक्रिय है। इस कारण झमाझम बारिश हो रही है। वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन राजस्थान के गंगानगर से लेकर अलीगढ़, कानपुर, डाल्टेनगंज, शांति निकेतन, चेरापूंजी तक गुजर रही है। उसका प्रभाव बिहार में भी देखा जा रहा है। इसके अलावा मध्य असम में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। 21 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है। इससे काफी लाभ मिल सकता है।
स्थान- बारिश (मिमी में)
-गया -12.6
-फारबिसगंज -90
-रामनगर में 90
-दरभंगा- 70
-चनपटिया- 70
-सबौर- 70
-कटिहार- 70
-बगहा-60
-तारापुर-60
-पूर्णिया-50
-झंझारपुर-50
-समस्तीपुर-50
- पटना में तीन घंटे में 75.2 मिलीमीटर बारिश
- बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर सक्रिय