देश में माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की दिशा में बढ़ती हुई दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई बीते कुछ समय से कोडनेम AX1 को लेकर काफी चर्चित है। इस छोटी एसयूवी का सितंबर 2021 में कोरिया में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने जा रहा है। फिलहाल इस कार के बारे में हम बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने हाल ही में कैस्पर नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया है।

अगले साल भारत में हो सकती है लॉन्च

रिपोर्ट के मुताबिक यह माइक्रो एसयूवी पहली बार 2021 के अंत में कोरिया में बिक्री के लिए जाएगी, जबकि भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। माना जा रहा है, कि हुंडई कैस्पर भारत के साथ-साथ अन्य बाजारों में एक अलग नाम के साथ एंट्री कर सकती है। यह ब्रांड की सबसे छोटी एसयूवी होगी और वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी से नीचे स्लॉट की जाएगी। बताते चलें, कि कैस्पर हुंडई के K1 कॉम्पैक्ट कार प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। जो वर्तमान में Grand i10 Nios और Santro को रेखांकित करता है।

Hyundai AX1

कोरियाई मीडिया की रिपोर्ट है कि नई हुंडई कैस्पर की लंबाई 3,595 मिमी, चौड़ाई 1,595 मिमी और ऊंचाई 1,575 मिमी होगी, जो इसे सैंट्रो हैचबैक से छोटा बनाती है। वास्तव में, कैस्पर मारुति सुजुकी इग्निस, महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी और जल्द ही लॉन्च होने वाली टाटा एचबीएक्स माइक्रो एसयूवी से भी छोटी होगी। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस कार को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Hyundai Casper में वहीं 1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है जो Grand i10 Nios को पावर देता है। यह इंजन 83bhp की पावर और 114Nm का टार्क जनरेट करता है। हाालंकि इसके निचले वेरिएंट में सैंट्रो का 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जिसमें मैनुअल और एएमटी दोनों ऑफर पर होने की संभावना जताई जा रही है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.