आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने शुक्रवार को आकाशीय बिजली (Bihar Thunderstorm Alert) को लेकर बिहार के कई इलाके में अलर्ट जारी किया है. दरअसल, मौसम विभाग ने सूचना दी है कि पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर और वैशाली में कई जगहों पर वज्रपात हो सकता है. आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा है कि जब मौसम खराब हो तो घर से ना निकलें, अगर निकलें भी तो बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी चम्पारण के संग्रामपुर और अरेराज, गोपालगंज के सिधवालिया, बरौली, बैकुंठपुर, सिवान के लकरी नबीगंज, गोरिआकोठी, मुजफ्फरपुर के कुरहनी, गरौल, पतेही बेलसर,साहेबगंज और मोतीपुर के अलावा वैशाली का लालगंज ज्यादा प्रभावित रह सकता है.