देश की प्रगति को अगर और रफ्तार देनी है तो आवागमन के माध्यम को और भी दुरुस्त करने की जरूरत है इसी को देखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से मिशन रफ्तार के तहत दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर 60 किलोमीटर प्रति घंटा ट्रेन का परिचालन हेतु ढांचागत सुधार से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं दिल्ली से हावड़ा रेल मार्ग उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड राज्य होते हुए दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल के मध्य और सुरक्षित करेगा आपको बता दु की इसका लाभ बिहार के कई जिलों को भी मिलेगा।
पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल में ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन 130 से बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से करने की दिशा में कार्य जारी है ग्रैंड कोर्ट रेलखंड के रास्ते लगभग 15 किलोमीटर लंबा हावड़ा दिल्ली रेल मार्ग को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति के अनुकूल बनाने के लिए ढांचागत सुधार पर अनुमानित लागत 2975 करोड़ की आएगी इसमें पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल के प्रधान हटा से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक 417 रूट का काम 2050 करोड़ रुपए की लागत से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से रेल परिचालन हेतु कार्य जारी है आपको बता दूं कि इस योजना को पूरा होने के बाद दिल्ली से हावड़ा की दूरी 12 घंटे में तय की जा सकेगी जिससे यात्रा और भी बेहतर सुविधा मिलेगी।